5 साल की बच्ची से रेप, मर्डर के आरोपी को सरेआम गोलियों से भूना; वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली. फेसबुक और ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि दुबई में पांच साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोपी को कोर्ट ने सरेआम गोली मारने के आदेश दे दिए। मात्र 15 मिनट में  न्याय दे दिया गया। इस वीडियो को लोग धड़ाधड़ा शेयर कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2019 7:22 AM IST / Updated: Dec 04 2019, 01:13 PM IST
14
5 साल की बच्ची से रेप, मर्डर के आरोपी को सरेआम गोलियों से भूना; वायरल हुआ वीडियो
पुरूष एंचाता नाम के शख्स ने वीडियो के साथ मैसेज लिखा है- दुबई में, इस शख्स ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था, कोर्ट ने इसे 15 मिनटे के अंदर सरेआम बीच चौराहे पर लटकाकार गोली मारने की सजा दी है। 2 दिसबंर को ये पोस्ट शेयर की गई फिर एक के बाद लोग शेयर करने लगे तो ये वायरल हो गई। आपको बता दें कि इस पोस्ट में दिखाया गया वीडियो काफी डरावना है।
24
क्यों वायरल हुई पोस्ट- हैदराबाद में हाल में लेडी डॉक्टर के साथ गैंगरेप हुआ है। इस घटना के बाद से देशभर में लोग आक्रोश में हैं ऐसे में लोग आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं, संसद में भी कुछ नेताओं ने आरोपियों को भीड़ हवाले कर देने और सरेआम फांसी की मांग की है। ऐसे में दुबई में बलात्कारी को सरेआम सजा का ये वीडियो लोगों को आकर्षित कर रहा है। लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
34
क्या है सच्चाई- दरअसल शेयर किया जाना वाला वीडियो पुराना है और साल 2018 का है। इसके साथ ही वीडियो में गलत जानकारी है। ये दुबई का नहीं है।
44
फैक्ट चेक- फेक चेकर में हमने वीडियो की जांच पड़ताल की। वीडियो को गूगल, यूट्यूब पर सर्च करने के बाद हमने पाया कि ये पुराना वीडियो है। साल 2017 में पब्लिश की गई द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक ये वीडियो यमन का है जहां चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के दोषी को राजधानी साना में पुलिस ने कई बार गोली मारी। 22 साल के अपराधी हुसैन अल-साकेत को शहर के तहरीर चौक पर एक पुलिस अधिकारी ने कई बार गोली मारी थी। फिर भीड़ को देखने के लिए उसके शरीर को क्रेन से लटका दिया गया था। राजे एज्हेडीन नाम के एक जज ने कहा कि उस व्यक्ति को एक छोटी लड़की का अपहरण करने, बलात्कार करने और उसकी हत्या करने का दोषी पाया गया। तो निष्कर्ष ये निकलता है कि, यमन के अपराधी का पुराना वीडियो अब दुबई की गलत जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है। इसका मतलब है कि ये खबर सच है लेकिन इसे फेक जानकारी के साथ प्रसारित किया जा रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos