Fact Check: क्या RBI ने किया बैंक पासबुक पर गीता सार छापना अनिवार्य? जानें वायरल दावे का सच

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम एक अजीब सा मैसेज वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई ने सभी बैंकों को पासबुक के आखिरी पन्ने पर गीता का सार प्रिंट कराने का निर्देश दिया है। लोग इसे फेसबुक, वॉट्सऐप आदि पर शेयर कर रहे हैं। पर क्या वाकई RBI सभी नोटों पर गीता के शब्द प्रिंट करेगा ? फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है? 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2020 10:40 AM IST

15
Fact Check:  क्या RBI ने किया बैंक पासबुक पर गीता सार छापना अनिवार्य? जानें वायरल दावे का सच

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

सबसे पहले तो हम ये जानते हैं कि आखिर वायरल पोस्ट क्या है? दरअसल  एक एक खबर में दावा किया जा रहा है कि आर.बी.आई ने सभी बैंकों को पासबुक के आखिरी पन्ने पर गीता का सार प्रिंट कराने का निर्देश दिया है। 

25

कैप्शन में लिखा गया है कि ‘तुम क्या लेके आये थे और क्या लेके जाओगे। क्यों रोते हो, तुम्हारा क्या था जो खत्म हो गया। जो लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं से दिया। जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था परसों किसी और का हो जाएगा।’  (फाइल फोटो)

35

फैक्ट चेक 

 

तो हम आपको बता दें कि ऐसी कोई घोषणा या जानकारी मीडिया में नहीं आई है जिसमें RBI के आदेशानुसार पासबुक पर गीता सार छापने की बात कही गई हो। बहरहाल,  पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल मैसेज की पूरी जांच की और तथ्य आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किए। #PIBFactCheck के मुताबिक ये दावा फ़र्ज़ी है। @RBI ने बैंकों के लिए यह निर्देश जारी नहीं किया है। 

45

पीआईबी की टीम ने लोगों को वायरल मैसेज से सतर्क रहने की सलाह भी दी। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक फर्जी श्रम और रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट वायरल हुई थी, जिसका भी खंडन PIB ने किया था।

55

ये निकला नतीजा 

 

सोशल मीडिया पर पासबुक पर गीता सार छापने का दावा फैक्ट चेकिंग में फर्जी पाया गया है। ऐसी कोई सूचना हमें गूगल पर किसी आधिकारी नोटिस या मीडिया रिपोर्ट में भी नहीं मिली है।

(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos