Fact Check: शाहरुख़ खान के क्यूट कश्मीरी हमशक्ल पर फिदा हुए लोग, पर सच्चाई जानकर लगेगा झटका

फैक्ट चेक डेस्क. अभिनेता शाहरुख खान की फैन-फॉलोइंग भारत के अलावा दूसरे देशों में भी है। वो सबके चहेते सुपरस्टार हैं। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं। फेसबुक, ट्विटर पर ही  किंग खान के हमशक्ल के दावे के साथ एक फोटो भायनक वायरल हो रही है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के हमशक्ल की तस्वीर है, जो कश्मीर में रहता है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2020 9:49 AM IST / Updated: Dec 23 2020, 03:27 PM IST
16
Fact Check: शाहरुख़ खान के क्यूट कश्मीरी हमशक्ल पर फिदा हुए लोग, पर सच्चाई जानकर लगेगा झटका

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर देख लोग फिदा हो गए। लोगों को लगा ये वाकई किंग खान का कोई हमशक्ल है जो इतना क्यूट दिखता है। फेसबुक पर ये तस्वीर जमकर शेयर की जाने लगी लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी। फैक्ट चेकिंग में इस तस्वीर की सच्चाई सामने आई।
 

26

वायरल पोस्ट क्या है?

 

ट्विटर यूजर SRK FAN ने एक फोटो शेयर की और लिखा, “नहीं, नहीं ये शाहरुख खान नहीं है, ये उनका हमशक्ल एक कश्मीरी लड़का है। अर्यान और अबराम भी इतने शाहरुख जैसे नहीं दिखते जितना ये। ”

36

फैक्ट चेक

 

अपनी जांच की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले Google Open Search के ज़रिये यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या जम्मू-कश्मीर में शाहरुख खान का कोई हम शक्ल है। हमारे हाथ  2017 में छपा हिंदुस्तान टाइम्स का एक आर्टिकल लगा, जिसमें श्रीनगर में शाहरुख़ खान के हमशक्ल होने की बात कही गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर निवासी हैदर मकबूल शाहरुख खान से मिलता-जुलता है। उनका हेयर स्टाइल और लुक अभिनेता शाहरुख खान जैसा है। हालांकि,मक़बूल की तस्वीर वायरल हो रही तस्वीर से बिल्कल अलग नज़र आई।

46

हमें कई अन्य खबरें भी मिलीं, जिनमें शाहरुख खान के हमशक्ल मिलने की बात कही गयी है। हालांकि, उनमें से कोई भी वायरल तस्वीर की तरह नहीं नज़र आया। 

 

फिर और सर्च करते हुए हमें गेट्टी इमेजेज़ पर शाहरुख खान की एक तस्वीर मिली, जो वायरल तस्वीर से काफी हद तक मिलती-जुलती नज़र आई। इस तस्वीर को 55 वें कांस फेस्टिवल के दौरान 23 मई, 2002 को खींचा गया था। दोनों ही तस्वीरों को देखने से साफ़ पता चलता है कि यह एक ही तस्वीर है।

56

हमने पाया कि फेस ऐप के जरिए शाहरुख खान की तस्वीर को एडिट किया गया है। हमने मोबाइल में फेस ऐप डाउनलोड किया और उसमें शाहरुख खान की असल तस्वीर अपलोड की और एज फिल्टर सलेक्ट किया। इसमें हमें हूबहू वही तस्वीर क्रिएट हुई नज़र आई, जिसे अब फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। 
 

66

ये निकला नतीजा 

 

अपनी पड़ताल में हमने पाया कि शाहरुख खान की जिस तस्वीर को उनका कश्मीरी हमशक्ल बता कर शेयर किया जा रहा है, वह असल में शाहरुख़ खान की ही तस्वीर है, जिसे फेस एडिटिंग ऐप की मदद से क्रिएट किया गया है। कश्मीर में शाहरुख खान को कोई हमशक्ल ऐसा नहीं है जो हूबहू किंग खान जैसा दिखता हो। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos