हमें कई अन्य खबरें भी मिलीं, जिनमें शाहरुख खान के हमशक्ल मिलने की बात कही गयी है। हालांकि, उनमें से कोई भी वायरल तस्वीर की तरह नहीं नज़र आया।
फिर और सर्च करते हुए हमें गेट्टी इमेजेज़ पर शाहरुख खान की एक तस्वीर मिली, जो वायरल तस्वीर से काफी हद तक मिलती-जुलती नज़र आई। इस तस्वीर को 55 वें कांस फेस्टिवल के दौरान 23 मई, 2002 को खींचा गया था। दोनों ही तस्वीरों को देखने से साफ़ पता चलता है कि यह एक ही तस्वीर है।