FAKE CHECK: आप नेता के घर से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा, तलवार और चाकू के ढेर देख पुलिस भी हैरान

फेक चेक: दिल्ली दंगों ने पूरे देश को हिला दिया। इस दौरान कई लोगों ने जान गंवाई। दो समुदायों के बीच हुए इस दंगे ने सभी को हैरान कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की फेक खबरें फैली। इन खबरों का मकसद इस हिंसा को और भड़काना था। लेकिन अब माहौल शांत होने के बाद भी कुछ असामाजिक तत्व इसे भड़काना चाहते हैं। इस बीच अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में तलवार और चाकू की खेप नजर आ रही है। लेकिन आपको बता दें कि इनका दिल्ली दंगों से कोई लेना देना नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 9:10 AM IST / Updated: Mar 12 2020, 03:26 PM IST

110
FAKE CHECK: आप नेता के घर से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा, तलवार और चाकू के ढेर देख पुलिस भी हैरान
सोशल मीडिया पर इन दिनों चार तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के साथ दो तरह के क्लेम किए जा रहे हैं।
210
पहली वायरल तस्वीर में तलवार के ढेर नजर आ रहे हैं। जमीन पर कई तलवार पड़े दिख रहे हैं।
310
वहीं दूसरी तस्वीर में एक टेबल पर कई चाकू नजर आ रहे हैं।
410
तीसरी तस्वीर में एक पुलिसवाला इन हथियारों का इंस्पेक्शन करता नजर आ रहा है।
510
इन तस्वीरों को पहले जिस कैप्शन के साथ शेयर किया गया, वो था कि इन हथियारों को दिल्ली में आरएसएस के कार्यालय से बरामद किया गया।
610
इसके बाद इन्हीं तस्वीरों को दूसरे कैप्शन के साथ शेयर किया गया। इसमें लिखा गया कि हथियारों का ये जखीरा ताहिर हुसैन के घर से बरामद किया गया था।
710
साथ ही इन तस्वीरों आधार पर ताहिर हुसैन को फांसी की सजा देने की मांग भी की गई। ट्विटर सहित कई अन्य जगहों पर इन तस्वीरों को लोगों ने जमकर शेयर किया।
810
910
ये तस्वीरें साल में 2016 की है। इन तस्वीरों को गुजरात हैडलाइन न्यूज ने 2016 में अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। राजकोट क्राइम ब्रांच ने इलीगल हथियारों के गिरोह का पर्दाफाश किया था। उसी दौरान ये तस्वीरें ली गई थी।
1010
इस तरह ये प्रूफ होता है कि दिल्ली दंगों के नाम पर शेयर की जा रही ये तस्वीरें असल में उससे जुड़ी हुई नहीं है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos