FAKE CHECK: यही था निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाला नाबालिग, जंग लगी रॉड घुसाकर निकाल दी थी आंतें

फेक चेक: 7 साल के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी दे दी गई। 20 मार्च को सुबह साढ़े 5 बजे चारों दोषियों को फांसी दे दी गई। इस वीभत्स रेप केस के कुल 6 दोषी थे। इनमें एक दोषी ने तो जेल में ही फांसी लगा ली थी। बाकी चार को फांसी दे दी गई। लेकिन इनमें से एक को नाबालिग बता कर रिहा कर दिया गया था। रेप के समय इस नाबालिग की उम्र 17 साल 6 महीने थी। इस कारण उसे सिर्फ 3 साल के बाद ही रिहा कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इस नाबालिग की पहचान वायरल हुई। साथ ही बताया गया क्या था इस आरोपी का असली नाम... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 2:02 AM IST
111
FAKE CHECK: यही था निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाला नाबालिग, जंग लगी रॉड घुसाकर निकाल दी थी आंतें
16 दिसंबर 2012 को नई दिल्ली में हुए गैंगरेप में कुल 6 आरोपी थी। सभी को पकड़ लिया गया और जेल में डाल दिया गया।
211
6 आरोपियों में से 1 राम सिंह, जो बस का ड्राइवर था, उसने जेल में ही फांसी लगा कर जान दे दी थी।
311
इनमें से एक आरोपी की उम्र उस समय 17 साल 6 महीने थी, उसे नाबालिग बताकर तीन साल जेल में रखकर रिहा कर दिया गया।
411
निर्भया का ये नाबालिग रेपिस्ट कौन था, इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह उड़ती रही।
511
ट्विटर और व्हाट्सएप पर इस नाबालिग आरोपी की तस्वीर और उसका असली नाम वायरल हुआ।
611
ग्रुप्स में इस तस्वीर के साथ लिखा था कि इस नाबालिग आरोपी का नाम मोहम्मद अफरोज था। उसने ही सबसे क्रूर तरीके से निर्भया का रेप किया था।
711
होटलों में काम करने वाले इस नाबालिग ने ही निर्भया की बॉडी में जंग लगी रॉड घुसाई थी। इस तस्वीर को वायरल करे की अपील की गई। ताकि आगे इस आरोपी को कहीं काम ना दिया जा सके।
811
जब इस तस्वीर की जांच की गई तो पाया गया कि ये तस्वीर जिसकी है, उसका नाम मोहम्मद अफरोज तो है लेकिन ये वो नाबालिग अपराधी नहीं है।
911
ट्विटर पर @anehabeti नाम से बने अकाउंट में यही प्रोफाइल फोटो लगाई गई है। साथ ही इसमें लोकेशन यूएई लिखा है।
1011
इसके अकाउंट से मात्र दो ट्वीट किए गए, जिसमें से एक 6 सितंबर 2013 को किया गया था।
1111
इस तरह निर्भया के नाबालिग आरोपी की तस्वीर फेक है, जसी मात्र कुछ लोगों ने यूं ही वायरल कर दिया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos