FAKE CHECK: मुफ्त पाएं रिलायंस जिओ का 555 रुपये वाला रिचार्ज, वॉट्सऐप पर वायरल हुआ ये मैसेज

Published : Mar 30, 2021, 04:02 PM ISTUpdated : Mar 30, 2021, 04:04 PM IST

फेक चेक डेस्क.  सोशल मीडिया पर 30 मार्च तक की वैलिडिटी के साथ एक मैसेज धड़ाधड़ वायरल हो रहा है। वॉट्सऐप पर ऐसा मेसेज वायरल है जिसमें रिलायंस जियो द्वारा 555 रुपये वाला रिचार्ज फ्री देने का दावा किया जा रहा है। इंटरनेट पर एक मेसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है जिसमें मुकेश अंबानी के पोते के जन्मदिन पर 555 रुपये वाले जियो रिचार्ज के मुफ्त मिलने का दावा किया जा रहा है। वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किए जा रहे इस मेसेज में यूजर्स से लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है। फेक चेक में आइए जानते हैं कि सच्चाई क्या है? 

PREV
14
FAKE CHECK: मुफ्त पाएं रिलायंस जिओ का 555 रुपये वाला रिचार्ज, वॉट्सऐप पर वायरल हुआ ये मैसेज

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड हो रहे मैसेज में लिखा है, ' जैसा कि सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी दादा बन गए हैं। इसलिए कंपनी सभी यूजर्स को 555 रुपये वाला रिचार्ज प्लान फ्री दे रही है। और ऐसा अंबानी के पोते के जन्मदिन के जश्न के तौर पर किया जा रहा है। मुझे रिचार्ज मिल गया है आप भी फायदा उठाएं। ऑफर सिर्फ 30 मार्च तक वैलिड है। 

24

फेक चेक 

 

आपको बता दें कि जियो ने ऐसे किसी ऑफर का ऐलान नहीं किया है। हिमाचल प्रदेश स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने भी यह कन्फर्म किया है कि लिंक और मेसेज फेक है। इस वेबसाइट पर लिंक करने पर यूजर्स एक दूसरी मैलिशस वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो रहे हैं। हमारी सलाह है कि अगर आपको ऐसा कोई मेसेज मिलता है तो URL पर क्लिक ना करें। लिंक पर क्लिक करने से हो सकता है कि आपकी निजी और बैंकिंग समेत दूसरी जानकारी चोरी हो जाए।
 

34

ये निकला नतीजा 

 

हालांकि, यह खबर झूठी है और मेसेज में भेजा जा रहा लिंक भी फेक है। रिलायंस जियो इस तरह का कोई मुफ्त ऑफर अपने ग्राहकों को नहीं दे रही है। यूजर्स इस वेबसाइट पर विज़िट ना करें।

44

इससे पहले भी कई बार रिलायंस के मुफ्त रिचार्ज की खबरें वायरल होती रही हैं।  लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर ऐसा ही मुफ्त रिचार्ज का मैसेज वायरल हुआ थखा। दावा किया गया था कि मुकेश अंबानी कोरोना काल में बच्चों की ऑनलाइन एजुकेशन में मदद के लिए 555 रुपए का 3 महीने वाला जियो रीचार्ज मुफ्त दे रहे हैं। वायरल मैसेज में लिखा था-  Coronavirus की वजह से बच्चो के Online पढ़ाई के लिए मुकेश अंबानी ने 1 Million Jio यूजर को ₹ 555 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी नीचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें। मैंने फ्री रिचार्ज पाया, आप भी कर सकते हो। हालांकि ये मैसेज और दावा भी फर्जी निकला था। 
 

Recommended Stories