इस प्रोफाइल के अनुसार, प्रियंका भारतीय महिला कबड्डी प्लेयर हैं। साथ ही इस तस्वीर के साथ उन्होंने हैश टैग लिखे हैं #proudtobeapartofthehimachalpolice #bilapsurPolice जिससे मालूम होता है कि वो बिलासपुर पुलिस में हैं।
इसके बाद हमने प्रियंका नेगी के बारे में गूगल पर खोज की। हमें उन्हें लेकर कई खबरें मिलीं। खबरों के मुताबिक, प्रियंका नेगी हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी टीम की कैप्टन रह चुकी हैं। बतौर इंस्पेक्टर वे हिमाचल के सदर बिलासपुर पुलिस थाने में नियुक्त हैं। किसी भी खबर में नेगी के पिता के रिक्शा चालक होने की बात नहीं कही गयी थी। हमें पता चला कि प्रियंका बिलासपुर से 200 किलोमीटर दूर सिरमौर की रहने वाली हैं।