फैक्ट-चेक
सबसे पहली बात जो इस दावे की सच्चाई पर शक करने को मजबूर करती है, वो है 12 साल बाद शव निकाले जाने का दावा। सद्दाम को दफ़न किये 14 साल बीत चुके हैं। इस हिसाब से ये दावा गणित के मानकों पर खरा नहीं उतरता है।
की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें शेयर किये जा रहे वीडियो का लंबा वर्ज़न यूट्यूब पर मिला जिसे 2007 में अपलोड किया गया था। ये वीडियो सद्दाम हुसैन को फांसी दिए जाने के 7 दिन बाद यानी 6 जनवरी 2007 को अपलोड किया गया था। ये वीडियो सद्दाम हुसैन की अंतिम यात्रा का है जिसमें सद्दाम के शव को दफ़न होते हुए भी देखा जा सकता है। 9 मिनट लंबे इस वीडियो में आपको वायरल वीडियो के दृश्य 6 मिनट 27 सेकंड पर देखने को मिलेंगे।