पड़ताल
ब्लॉग में 1947 से भारत में पंजाब और सिखों पर अत्याचार होने की बात कही गई है। ये विरोध भी इसी को लेकर हुआ था। इस ब्लॉग में मौजूद तस्वीरों में 15/08/2013 की तारीख भी लिखी दिख रही है।
ये ब्लॉग सिखों के एक उग्र संगठन Dal Khalsa (दल खालसा) से जुड़ा है। ब्लॉग में खालिस्तान और अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाला के समर्थन का जिक्र है। वायरल तस्वीर में भी Dal Khalsa UK का लोगो देखा जा सकता है।