शाहरुख़ खान की नई पिक्चर 'पठान' के ट्रेलर का हो रहा बहिष्कार, जानिए क्यों फैंस ने बरसाई डिसलाइक की आग

करियर डेस्क. shahrukh khan Film pathan trailer:  बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान की आने वाली फ़िल्म 'पठान' रिलीज़ होने के पहले ही चर्चा में आ गयी है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर 'पठान' के ट्रेलर का बहिष्कार करने की मांग की है। हालांकि यूट्यूब पर जिस वीडियो को पठान का ट्रेलर बताकर 'डिसलाइक' किया जा रहा है। हालांकि किंग खान की फिल्म पठान का असली ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को शक भी हो रहा है। 

 

तो फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर हंगामा क्यों बरपा हुआ है? 

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2020 10:52 AM IST / Updated: Aug 19 2020, 05:28 PM IST
17
शाहरुख़ खान की नई पिक्चर 'पठान' के ट्रेलर का हो रहा बहिष्कार, जानिए क्यों फैंस ने बरसाई डिसलाइक की आग

नेपोटिज्म की फिल्मों के बहिष्कार के बीच सोशल मीडिया पर अब शाहरूख खान भी इसके शिकार हो गए हैं। स्टार किड्स की फिल्मों को लगातार लोग डिसलाइक कर रहे हैं। वहीं लोगों ने उनकी फिल्मों का भी विरोध करना शुरू कर दिया है। हाल में आलिया भट्ट की सड़क 2 को दुनिया भर में मोस्ट डिसलाइक ट्रेलर बना दिया गया था।

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

वकील प्रशांत पटेल उमराव ने ट्वीट करते हुए इंटरनेट यूज़र्स से 'पठान' फ़िल्म के ट्रेलर को ज़्यादा से ज़्यादा 'डिसलाइक' और रिपोर्ट करने को कहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है 'क्या आपने खान गैंग की फ़िल्म पठान का ट्रेलर डिसलाइक किया?'

37

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

फेसबुक ट्विटर पर सैकड़ों लोग शाहरुख खान की इस फिल्म पठान के ट्रेलर का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि ये ट्रेलर असली है।  

47

फैक्ट चेक

 

दरअसल ये कोई असली ट्रेलर न होकर अभिनेता की पिछली कई फ़िल्मों की क्लिपिंग्स को मिलाकर बनाई गयी एक वीडियो है। यूट्यूब पर वायरल इस ट्रेलर वीडियो की हकीक़त जानने के लिए ने शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट' से संपर्क किया, और उन्होंने इस तरह के किसी ट्रेलर लांच से इंकार कर दिया। 
 

57

सोशल मीडिया पर 'पठान' के बहिष्कार के मांग का तार दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत से जुड़ा है। राजपूत के मौत के बाद से ही बॉलीवुड में फैले कथित 'नेपोटिज़्म' या भाई-भतीजावाद को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया, दोनों पर, बहुत गहमा गहमी का माहौल है। इंटरनेट यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर फ़िल्म परिवारों से जुड़े अभिनेताओं की बहुत लानत मलामत की है। इसी सिलसिले में 'पठान' के ट्रेलर के बहिष्कार की अपील भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

67

गौरतलब है कि राजपूत खुदकुशी मामले के बाद जिस तरह से नेपोटिज्म या स्टार किड्स की फ़िल्मों के ख़िलाफ़ फ़ैंस का गुस्सा देखने को मिला है, इससे फ़िल्मों पर बड़ा असर हो रहा है। आलिया भट्ट की फ़िल्म सड़क 2 इसका ताजा उदाहरण है। सड़क 2 को यूट्यूब पर डिस्लाइक करने का ऐसा दौर चला कि फ़िल्म का ट्रेलर यूट्यूब हिस्ट्री में सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला ट्रेलर हो गया है।

77

ये निकला नतीजा 

 

शाहरुख खान की फिल्म पठान का कोई ट्रेलर जारी नहीं किया गया है बल्कि ये एक फर्जी वीडियो है। ये फैन ने बनाया फेक ट्रेलर है जिसे लाइक, व्यूज बटोरने के लिए बनाया गया है। शाहरुख के खिलाफ फैंस का गुस्सा इसलिए है क्योंकि आइफा अवॉर्ड्स के दौरान किंग खान ने शाहिद कपूर के साथ मिलकर सुशांत का मजाक उड़ाया था। शाहरुख और शाहिद  ने स्टेज पर शेयर सुशांत की फिल्म 'काय पो छे' का मजाक उड़ाया था। इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ और लोगों ने किंग खान को जमकर लताड़ा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos