सोशल मीडिया पर 'पठान' के बहिष्कार के मांग का तार दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत से जुड़ा है। राजपूत के मौत के बाद से ही बॉलीवुड में फैले कथित 'नेपोटिज़्म' या भाई-भतीजावाद को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया, दोनों पर, बहुत गहमा गहमी का माहौल है। इंटरनेट यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर फ़िल्म परिवारों से जुड़े अभिनेताओं की बहुत लानत मलामत की है। इसी सिलसिले में 'पठान' के ट्रेलर के बहिष्कार की अपील भी सोशल मीडिया पर वायरल है।