फ़ैक्ट चेक
हमने वायरल तस्वीर के साथ सर्च किया जो बहुत पुरानी है और उसमें तिरंगा नहीं है | लाल चौक कि यह तस्वीर बिना तिरंगे के हमें एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट मुबश्शिर मुश्ताक़ के ब्लॉग संडे जेंटलमैन पर मिली जो उन्होंने 22 जून 2010 में प्रकाशित की थी। यह ब्लॉग जिसका नाम 'पैराडाइस लॉस्ट?' था 22 जून 2010 को प्रकाशित हुआ था जिसमें लाल चौक की यही तस्वीर थी पर उनमें तिरंगा नहीं था। सालों से यही तस्वीर कई साइट्स द्वारा इस्तेमाल की गयी हैं।
इस स्टोरी में भी सामान तस्वीर है जिसका क्रेडिट पीटीआई को दिया गया है। नीचे फ़र्ज़ी तस्वीर (लेफ्ट) और मुबश्शिर मुश्ताक़ के ब्लॉग पर प्रकाशित तस्वीर की तुलना है।