नई दिल्ली. PM Modi Bowing Xi Jinping Fact Check: लद्दाख की गैलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हालिया हिंसक झड़प के बाद, चीनी सामानों सहित "बॉयकॉट चीन" की बात हो रही है। सोशल मीडिया 'बॉयकॉट चाइना' के नारे के साथ चीन के बहिष्कार की आवाज़ उठ रही है। देश के 20 वीर सैनिकों की शहादत से पूरा देश अभी भी सन्न है। इस बीच विपक्ष पार्टी केंद्र सरकार को घेरने में जुटी हैं। चीन से जवाब लेने की बातें कही जा रही है। इस बीच एक कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने झुकते दर्शाने की एक तस्वीर शेयर करके तंज कसा। 2019 के लोकसभा चुनाव में भिंड, मध्यप्रदेश लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रह चुके देवाशीष जरारिया ने 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी को शी जिनपिंग के आगे झुके हुए देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर ये फोटो भयंकर वायरल हो रही है। आइए फैकट चेक में इसका सच जानते हैं-