नई दिल्ली: Boycott China Tshirts And Caps Fact Check: लद्दाख की गैलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हालिया हिंसक झड़प के बाद, चीनी सामानों सहित "बॉयकॉट चीन" की बात हो रही है। सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि चीन में 'बॉयकॉट चाइना' के नारे के साथ टी-शर्ट और कैप का उत्पादन किया जा रहा है। चीन के बहिष्कार के प्रॉडक्ट चीन में ही बनाए जा रहे हैं।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?