फैक्ट चेक
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने सोमवार को कहा कि ‘Boycott China’ लिखीं टोपियां और टीशर्ट उनके देश में नहीं बनी हैं। अखबार ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन टोपियों, टीशर्ट और बैनर्स की तस्वीरें फर्जी है।
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, ऐसा हो सकता है कि भारतीय कारोबारियों ने इनका आयात चीन से किया हो और बाद में उनके ऊपर ‘Boycott China’ प्रिंट कर दिया हो। अखबार ने कहा कि यह ‘कॉमन सेंस’ की बात है कि चीन में इसका निर्माण या निर्यात करते हुए पकड़े जाने पर सजा का प्रावधान है।