फ़ैक्ट-चेक
आपको बता दें कि वायरल हो रही फोटो दो अलग-अलग तस्वीरों से बनी है। एक आसान से रिवर्स इमेज सर्च से 11 अक्टूबर 2019 का ‘गल्फ़ न्यूज़’ का एक आर्टिकल मिला। ये आर्टिकल उस वक़्त का है जब भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर की धारा 370 को निष्प्रभावी किया था। उस वक़्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन की राजधानी बीजिंग में ही मौजूद थे जबकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आए हुए थे।
ये तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हुई मुलाकात की है। इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की कई तस्वीरों को शेयर किया गया है। नीचे आप वायरल तस्वीर से मिलती जुलती हुई एक तस्वीर को देख सकते हैं।
उपरोक्त तस्वीर से शेयर हो रही तस्वीर को कंपेयर करने पर एक बात तो साफ़ हो जाती है कि शेयर हो रही तस्वीर एडिट की हुई है। ‘द हिन्दू’ ने भी अपनी रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात की वास्तविक तस्वीर शेयर की है।