पानी में फंसे लोगों को बचाने गए हेलिकॉप्टर पर शार्क का हमला; वीडियो देख लोगों के उड़े होश, जानें सच

फैक्ट चेक डेस्क. Shark Attack on Helicopter Fact Check: ट्विटर पर विशालकाय मछली का 15 सेकंड का एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में वो पानी से बाहर आती है और एक हेलिकॉप्टर को पानी में खींच ले जाती है। सोशल मीडिया में वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि नेशनल जियोग्राफ़िक ने इस ‘दुर्लभ वीडियो’ के लिए मिलियन डॉलर का भुगतान किया है। इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि बहुत जगह बाढ़ की समस्याएं सामने आ रही हैं। ऐसे में पानी में फंसे लोगों को बचाने गए एक हेलिकॉप्टर पर शार्क ने हमला कर दिया। लोग इसे वीडियो को देख हैरान हैं। 

 

फैक्ट चेक (Fact Check News) में आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2020 3:44 AM IST / Updated: Jul 19 2020, 09:16 AM IST
15
पानी में फंसे लोगों को बचाने गए हेलिकॉप्टर पर शार्क का हमला; वीडियो देख लोगों के उड़े होश, जानें सच

सोशल मीडिया पर शार्क के इस खतरनाक वीडियो को देख लोग दंग रह गए हैं। वीडियो धड़ाधड़ वायरल हो रहा है।

25

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

एक ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नेशनल जियोग्राफ़िक चैनल ने इस ‘दुर्लभ वीडियो’ के लिए 1 मिलियन डॉलर चुकाये है, क्या अद्भुत वीडियो है ये”

35

अंग्रेजी में भी इसी कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया जा रहा है। 

45

फैक्ट चेक

 

वीडियो के फ़्रेम को यांडेक्स (Yandex) पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि ये वीडियो 2017 की एक फ़िल्म ‘5 Headed Shark Attack’ की एक क्लिप है।

 

यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च करने पर सितंबर 2017 में अपलोड किया हुआ इस फ़िल्म का ऑफ़िशियल ट्रेलर मिला। इस ट्रेलर के वीडियो में आप वायरल वीडियो वाले हिस्से को 1 मिनट 5 वे सेकंड पर देख सकते है। इस दृश्य में शार्क हेलिकॉप्टर को नीचे पानी में गिराते हुए दिखाई दे रही है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा दृश्य 2017 की एक हॉलीवुड फ़िल्म ‘5 Headed Shark Attack’ से क्लिप किया गया है।

 

 2017 में नेशनल जियोग्राफ़िक द्वारा 1 मिलियन डॉलर चुकाने के दावे से एक और फ़िल्म ‘Into the Storm’ की क्लिप को शेयर किया गया था। 2017 में इस वायरल दावे की जांच अमेरिकन फ़ैक्ट-चेकिंग वेबसाइट ‘स्नोपस’ ने की थी।
 

55

ये निकला नतीजा

 

जैसा कि हमने देखा नेशनल जियोग्राफ़िक चैनल द्वारा इस वीडियो के लिए 1 मिलियन डॉलर चुकाये जाने का दावा सिर्फ़ एक अफ़वाह है। 

 

साथ ऐसा कहीं कोई मामला सामने नहीं आया है कि बाढ़ या पानी में फंसे लोगों को बचाने गए किसी हेलिकॉप्टर पर शार्क ने हमला बोला हो। ये एक फिल्म का सीन है जिसे लोग सच्ची घटना के झूठे दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। ऐसी अफ़वाह पहले भी कई बार सोशल मीडिया में चलाई गई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos