ये है पूरी सच्चाई?
यूट्यूब पर दिमित्री के ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं। वीडियो में दिमित्री अपने हाथों से कील ठोंकते, एक साथ कई लोगों को उठाते, भारी वाहनों को हाथों या पैर से लिफ्ट करते हुए दिखते हैं। यहां तक कि उन्हें अपने ऊपर से भारी वाहनों को निकलवाते हुए भी देखा जा सकता है। उनके इस तरह के वीडियो इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध हैं। खबरों के मुताबिक, 41 वर्षीय दिमित्री यूक्रेन के "ड्रग फ्री पॉवरलिफ्टिंग चैंपियन" भी रहे हैं और उनके नाम कई और खिताब भी हैं।