जान बचाने घायल घोड़े को पीठ पर लाद 3 मील चला मालिक? FACT CHECK में जानें वायरल तस्वीर का सच

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर वारल एक तस्वीर ने लोगों के दिल पिघला दिए हैं। इस तस्वीर को लोग इंसान और जानवर की दोस्तीं की मिसाल बता रहे हैं। तस्वीर के साथ कहानी है कि वायरल है कि इस आदमी ने घायल घोड़े को अपनी पीठ पर लादकर उसकी जान बचाई। हैरतअंगेज कारनामे को देख लोग इस फोटो को धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं। आइए फैक्ट चेक में जानते हैं कि इस तस्वीर की सच्चाई क्या है?

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 12:15 PM IST / Updated: Feb 24 2021, 05:48 PM IST
16
जान बचाने घायल घोड़े को पीठ पर लाद 3 मील चला मालिक? FACT CHECK में जानें वायरल तस्वीर का सच

तस्वीर के साथ भावुक कहानी लिखी गई है। दावा किया जा रहा है कि इस आदमी के घोड़े को सांप ने डस लिया था, जिसके बाद घोड़े को पीठ पर लादकर ये आदमी तीन मील दूर अस्पताल पहुंचा और उसकी जान बचाई। तस्वीर पर कमेंट करते हुए कुछ लोग आदमी के हौसले की तारीफ कर रहे हैं।

26

फेसबुक पर ये पोस्ट अभी तक लगभग 9000 लोग रिएक्ट कर चुके हैं।

36

फैक्ट चेक

 

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने हमने इसकी जांच-पड़ताल की। गूगल रिवर्स सर्च इमेज करने पर हमें ये फोटो कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स पर मिलीं। 2017 में छपी "द सन" की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यक्ति का नाम दिमित्री खलादजी है जो यूक्रेन का रहने वाला एक वेटलिफ्टर है। दिमित्री को दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति भी कहा जाता है। इसका कारण है दिमित्री द्वारा किए गए चौंकाने वाले कारनामे। अपनी ताकत दिखाने के लिए दिमित्री घोड़े को उठाने से लेकर लोहे की रॉड को दांत से मोड़ने जैसी कई अद्भुत परफॉरमेंस दे चुके हैं।

 

46

वायरल तस्वीर के साथ इमोशनल कहानी मनगढ़ंत है। न तो घोड़े को सांप ने डसा और न ही ये शख्स उसे पीठ पर लादकर अस्पताल लेकर गया था। ये कॉम्पटिशन की तस्वीर है जैसे बाकी जगहों पर वेटलिफ्टर मोटरसाइकिल आदि पीठ पर उठा लेते हैं।

56

ये है पूरी सच्चाई?

 

यूट्यूब पर दिमित्री के ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं। वीडियो में दिमित्री अपने हाथों से कील ठोंकते, एक साथ कई लोगों को उठाते, भारी वाहनों को हाथों या पैर से  लिफ्ट करते हुए दिखते हैं। यहां तक कि उन्हें अपने ऊपर से भारी वाहनों को निकलवाते हुए भी देखा जा सकता है। उनके इस तरह के वीडियो इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध हैं।  खबरों के मुताबिक, 41 वर्षीय दिमित्री यूक्रेन के "ड्रग फ्री पॉवरलिफ्टिंग चैंपियन" भी रहे हैं और उनके नाम कई और खिताब भी हैं।

66

ये निकला नतीजा

 

गूगल पर हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें दिमित्री के घोड़े को उठाने के पीछे सापं के डसने वाली घटना हुई हो। खबरों में यही बताया गया है कि दिमित्री घोड़े को अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए उठाते हैं। इससे साबित होता है कि, सोशल मीडिया पर वायरल इमश नल कहानी फर्जी है।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos