फैक्ट चेक डेस्क. Solar Eclipse Viral Photo Fact Check: सूर्यग्रहण दर्शाते एक डिजिटल आर्टवर्क की तस्वीर को हाल ही में 21 जून को हुए सूर्यग्रहण के रूप में शेयर किया जा रहा है। आर्टवर्क को इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि अटलांटिक महासागर को पार करते वक्त एक ब्रिटिश एयरवेज़ पायलट ने यह तस्वीर खींची थी। ये फोटो शेयर करके लोग सत्य की खोज के दावे कर रहे हैं। फोटो वाकई खूबसूरत है और नजारा देख लोग हैरान हैं। इस बीच इस फोटो को लेकर जो कहानी वायरल हो रही है वहीं सू्रय ग्रहण के नीचे उड़ता विमान पर काफी बवाल मचा हुआ है।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर सूर्य ग्रहण की इस फोटो का सच क्या है?