क्या साउथ फिल्म स्टार सामंथा ने दिया बच्चे को जन्म? मां बनने की अफवाह का FAKE CHECK

फेक चेक डेस्क. Samantha Aakkineni Baby Birth: दक्षिण भारतीय फिल्मों की शीर्ष अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी बहुत जल्द बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सिरीज ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन में  नजर आएंगी। इस सीजन का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार है और इसके जरिये सामंथा वेब मनोरंजन की दुनिया में कदम रख रही हैं। ‘द फैमिली मैन 2’ की चर्चाओं के बीच सामंथा के मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फेक चेक में आइए जानते हैं कि सच्चाई क्या है?

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 11:09 AM IST / Updated: Mar 19 2021, 04:53 PM IST
17
क्या साउथ फिल्म स्टार सामंथा ने दिया बच्चे को जन्म? मां बनने की अफवाह का FAKE CHECK

वायरल पोस्ट क्या है?

 

सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि सामंथा अक्किनेनी मां बन गई हैं. ऐसा कहने वाले लोग एक नवजात बच्चे के साथ अस्पताल के बेड में लेटी हुई सामंथा की एक फोटो शेयर कर रहे हैं.एक फेसबुक यूजर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, “बधाई सामंथा अक्किनेनी”

27

फेसबुक पर ये दावा काफी वायरल है। बहुत सारे लोग इस पर यकीन करते हुए सामंथा को मां बनने की बधाई दे रहे हैं।

37

फेक चेक

 

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने हमने इसे गूगल इमेज सर्च किय तो पाया कि सामंथा के मां बनने की बात एकदम मनगढ़ंत है। नवजात बच्चे के साथ शेयर हो रही उनकी फोटो दरअसल उनकी तमिल फिल्म ‘थेरी’ के एक गाने का एक सीन है।

47

सामंथा अक्किनेनी की पीआर टीम ने इस बात की पुष्टि की कि उनके मां बनने की बात सिर्फ एक अफवाह है। वे फिलहाल तेलुगु फिल्म ‘शाकुंतलम’ की शूटिंग कर रही हैं। बच्चे के साथ सामंथा की जो फोटो वायरल हो रही है, उसे ​फिल्म ‘थेरी’ के गाने ‘एन जीवन’ के एक सीन से उठाया गया है। इस गाने में 3 मिनट 12 सेकंड पर ठीक वही सीन देखा जा सकता है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

57

इससे पहले कई बार सामंथा की प्रेग्नेंसी से जुड़ी अफवाहें वायरल हो चुकी हैं जिनका वो खंडन भी कर चुकी हैं। पिछले साल इंस्टाग्राम पर लाइव चल रहे ‘आस्क मी सेशन’ के दौरान एक प्रशंसक ने सामंथा से सवाल किया था कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया था, “मैं साल 2017 से प्रेग्नेंट हूं। मुझे तो ऐसा लगने लगा है कि ये बच्चा बाहर ही नहीं आना चाहता है।” सामंथा ने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी।

 

67

साल 2019 में भी सामंथा की प्रेग्नेंसी से जुड़ी अफवाह उड़ी थी। एक वेबसाइट ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बाबत खबर भी पोस्ट कर दी थी, जिसका शीर्षक था कि क्या सामंथा प्रेग्नेंट हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने लिखा था, “क्या सचमुच? पक्के तौर पर पता चल जाए तो मुझे भी बताइएगा।”

77

ये निकला नतीजा

 

हमें किसी भी न्यूज वेबसाइट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें सामंथा के मां बनने के बारे में लिखा हो। पड़ताल से साफ है कि सामंथा की फिल्म के एक दृश्य के जरिये उनके मां बनने की अफवाह फैलाई जा रही है।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos