फेक चेक
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे स्वेज नहर के वीडियो में ‘धूम मचा ले’ धुन वाले हॉर्न का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है। वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें यही वीडियो ‘टेन टीवी’ नामक अरबी भाषा के यूट्यूब चैनल पर मिला। 29 मार्च, 2021 को पोस्ट किए गए इस वीडियो में 3 मिनट 27 सेकेंड पर वायरल वीडियो वाला अंश देखा जा सकता है। वीडियो के साथ अरबी भाषा में उसका विवरण भी लिखा है जिसका मतलब है, “वो पल जब जहाज आगे तरफ बढ़ने लगा जिससे स्वेज नहर का रास्ता साफ हो गया।”