फैक्ट चेकिंग
वीडियो में दिख रहे पक्षी के बारे में जानने के लिए जब हमने रिवर्स सर्च किया तो हमें पता चला कि यह मैंडरिन डक है। पक्षियों से जुडी वेबसाइट्स की मदद से हमें पता चला कि रंग-बिरंगे पंखों वाली यह खूबसूरत डक चीन, रूस और जापान जैसे देशों में पाई जाती है।
सच क्या है?
दरअसल, सच्चाई यह है कि वीडियो में दिख रहा पक्षी न तो सुर्खाब है, न ही दुर्लभ है बल्कि, यह मैंडरिन डक है. फेसबुक और वॉट्सएप पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में अविश्वसनीय दावे किए जा रहे हैं। पक्षियों से जुडी वेबसाइट्स से हमें पता लगा कि सुर्खाब भी एक किस्म का बतख है। इसे भारत में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। कोई इसे चकवा-चकवी कहता है तो कोई ब्राह्मणी बतख, अंग्रेजी भाषा में इसे रूडी शेलडक कहा जाता है।