फैन ने खरीदा सुशांत के नाम तारा तो क्या इंटरनेट से हटाई गईं सुशांत की फिल्में और सीरियल? जानें सच

फैक्ट चेक डेस्क. Sushant Singh Rajpur fan owned star and Sushant's Films Serials Removed Fact Check: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की गुत्थी अभी नहीं सुलझी है। लोग सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सुशांत के चाहने वाले उन्हें लगातार यादों में संजो रहे हैं। हाल में सुशांत की आखिरी फिल्म (Sushant Singh Rajput Last Film) दिल बेचारा ट्रेलर (Dil Bechara Trailer) रिलीज हुआ है।  लोग उन्हें अपने-अपने तरीक से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुशांत की एक फैन ने उनके नाम पर तारा खरीदा है। इस खबर से लोग काफी खुश हुए लेकिन इसी बीच एक और खबर वायरल होने लगी कि सुशांत के सभी टीवी शो और फिल्में इंटरनेट से हटा दी गई हैं। 

 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सुशांत से जुड़ी इन वायरल खबरों का सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2020 4:21 PM / Updated: Jul 08 2020, 04:33 PM IST
19
फैन ने खरीदा सुशांत के नाम तारा तो क्या इंटरनेट से हटाई गईं सुशांत की फिल्में और सीरियल? जानें सच

हाल में सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara Trailer) रिलीज हुआ है। फिल्म 'दिल बेचारा' एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाना वाला ट्रेलर बन गया है। खास बात ये है कि सुशांत की इस फिल्म के ट्रेलर ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

29

वायरल 1

 

दावा -  यूएस बेस्ड रक्षा नाम की फैन ने ट्विटर पर 29 जून को स्टार रजिस्ट्री का एक सर्टिफिकेट साझा किया था। इसके कैप्शन में लिखा था, "सुशांत को हमेशा से तारों का शौक था। इसलिए मुझे एक तारे को उनका नाम देना एकदम सही लगा। मुझे हमेशा गर्व होगा कि मैंने ऐसी खूबसूरत और गंभीर आत्मा को देखा। आप हमेशा सबसे तेज चमकते रहें।" 

 

ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और कई मीडिया रिपोर्ट्स ने डिस्क्लेमर के साथ दावा कर दिया कि फैन ने सुशांत के नाम पर तारा खरीदकर एक्टर को ट्रिब्यूट दिया है। इस दावे के पीछे की असली वजह स्टार रजिस्ट्री का वह सर्टिफिकेट है, जो फैन ने साझा किया था। 

39

सर्टिफिकेट के मुताबिक, जो तारा खरादा गया, उसकी स्थिति RA22.221 है। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में स्पष्ट रूप से लिखा गया है, "सुशांत सिंह राजपूत का नाम स्थायी रूप से रजिस्ट्री वॉल्ट में दर्ज कर लिया गया है और इसके सभी अधिकारों और विशेषाधिकारों को स्टार रजिस्टर के साथ कॉपीराइट किया गया है।

49

सच क्या है? फैन ने मामले पर सफाई दी और खंडन किया कि उन्होंने कोई तारा नहीं खरीदा है। फैन ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैंने कोई तारा नहीं खरीदा है। क्योंकि यह ऐसी संपत्ति नहीं है, जिसे खरीदा जा सके। हालांकि, मेरा मानना है कि वेबसाइट के कहे अनुसार, मैं उनके नाम पर इसका नाम रखने में सक्षम थी। मैं सभी का आभार मानती हूं। यह अपना प्यार दिखाने का मेरा एक तरीका भर था।"

59

वायरल 2 

 

दावा - दावा किया जा रहा है कि यूट्यूब से सुशांत सिंह राजपूत के लीड रोल वाले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए गए हैं। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म से भी 'एमएस धोनी एन अनटोल्ड स्टोरी' समेत सुशांत की सभी फिल्मों को इंटरनेट से हटाए जाने का भी दावा किया जा रहा है।
 

69

सच क्या है? इसकी पड़ताल के लिए हमने जीटीवी के यूट्यूब चैनल पर पवित्र रिश्ता के एपिसोड चेक किए। यहां इस सीरियल के कई एपिसोड उपलब्ध हैं। जी टीवी के यूटूयूब चैनल पर पवित्र रिश्ता के सभी एपिसोड सीक्वेंस में नहीं हैं। लेकिन, जी के ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर सीरियल के सभी एपिसोड सीक्वेंस में उपलब्ध हैं।

 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पवित्र रिश्ता सीरियल को ऑनलाइन देखने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ था। इसको देखते हुए जी टीवी ने सीरियल को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। 

79

दूसरे दावे का सच-  सुशांत की फिल्मों को इंटरनेट से हटाने का है। पड़ताल में पता चला कि सुशांत की फिल्म 'एमएस धोनी एन अनटोल्ड स्टोरी' हॉटस्टार पर उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स पर भी उनकी फिल्म छिछोरे और ड्राइव है। 'एमएस धोनी एन अनटोल्ड स्टोरी तो यूट्यूब पर भी है। जिसे दर्शक फ्री देख सकते हैं।

89

ये निकला नतीजा  

 

न तो सुशांत सिंह राजपूत के लीड रोल वाले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ को इंटरनेट से हटाया गया है। न ही उनकी फिल्मों को। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे फर्जी हैं। इस तरह इंटरनेट से सुशांत की फिल्में हटाए जाने का दावा भी झूठा है।  

99

दरअसल सुशांत को अंतरिक्ष, चांद-तारे, और गैलेक्सी देखने का बहुत शौक था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने चांद पर एक टुकड़ा भी खरीदा था, जिसे वे अपने बड़े से टेलिस्कोप से देखा करते थे। सुशांत के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि चांद पर अपने टुकड़े को देखने के लिए सुशांत ने 55 लाख का टेलिस्कोप खरीदा था, जो उनके घर के लिविंग रूम में रखा रहता था। यही वजह है कि लोगों को फैन के तारा खरीदने वाली बात सही लगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos