फैक्ट चेक
वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई दोनों तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए अलग-अलग पड़ताल की।
पहली फोटो- सबसे पहले हमने पहली तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। सबसे पुरानी तस्वीर हमें nepalitimes.com पर मिली। 14 मई 2020 को पब्लिश संपादकीय में तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। इस तस्वीर को नेपाल की राष्ट्रीय समाचार समिति (RSS) के फोटोग्राफर ने क्लिक की थी। फोटो के कैप्शन में बताया गया कि नेपाल की सीमा के अंदर ब्यास गांव में महाकाली नदी के किनारे पैट्रोलिंग करती हुई नेपाल की आर्म्ड फोर्स।