सुशांत की मौत बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और खेमेबाजी को लेकर दर्शकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। करण जौहर समेत बहुत से स्टार किड्स निशाने पर आए। इसके अलावा सिनेमा में आउटसाइडर कलाकारों ने भी अपने कड़वे अनुभव साझा किए हैं। कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी, गोविंदा, रवीना टंडन, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, कोइना मित्रा खुलकर बोलते दिखे हैं।
सुशांत बिहार से थे वहां एक्टर की मौत को लेकर जांच की मांग को लेकर धरने-प्रदर्शन किए जा रहे हैं।कई कलाकारों पर केस भी दर्ज करवाए गए हैं। मुजफ्फरपुर में भी एक वकील सुधीर कुमार ओझा ने सलमान खान समेत आठ पर मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा में उनपर सुशांत को सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। इस मुकदमे को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है, जिसपर अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी।
इसके पहले 19 जून को सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने पटना के सीजेएम कोर्ट में सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला सहित कई अन्य पर मुकदमा दर्ज किया।