Fact Check: अमेजन प्राइम से डिलीट होगी वेबसीरिज ‘रसभरी’; क्या स्वरा भास्कर को लगेगा बड़ा झटका, जानें सच

Published : Jul 07, 2020, 03:44 PM ISTUpdated : Jul 07, 2020, 03:55 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क.  Swara Bhaskar Web Series Rasbhari Banned Fact Check: बॉ​लीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की बोल्ड वेब सीरीज ‘रसभ (Rasbhari) री’ से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है। इसमें ‘अमेजन प्राइम वीडियोज इंडिया' (Amazon prime videos India) हवाले से कहा जा रहा है कि अगर इस पोस्ट को 5000 बार शेयर किया गया, तो चर्चित वेब सीरीज ‘रसभरी (Rasbhari Web Series)’ को डिलीट कर दिया जाएगा।    फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

PREV
17
Fact Check: अमेजन प्राइम से डिलीट होगी वेबसीरिज ‘रसभरी’; क्या स्वरा भास्कर को लगेगा बड़ा झटका, जानें सच

फिल्म वेबसाइट आईएमडीबी के अनुसार, ‘रसभरी’ वेब सीरीज में अभिनेत्री स्वरा भास्कर मेरठ की एक ग्लैमरस स्कूल टीचर शानू बंसल बनी हैं। सीरीज में टीचर-स्टूडेंट के बीच पनपने वाले आकर्षण को दिखाया गया है।

27

इस फिल्म के एक बोल्ड सीन को लेकर कुछ समय पहले ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन’ के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने सवाल उठाए थे, जिनका स्वरा भास्कर ने जवाब दिया था। स्वरा इससे पहले फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के एक बोल्ड सीन को लेकर भी विवादों में रह चुकी हैं। 

37

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

फेसबुक पर इस पोस्ट के साथ एक यूजर ने लिखा, “5000 रीट्वीट होते ही ‘रसभरी’ को अमेजन प्राइम से डिलीट कर दिया जाएगा। आईएमडी वेबसाइट पर भी इस वेब सीरीज की रेटिंग बहुत खराब है।” ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर किया है।

47

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

दावा किया जा रहा है स्वरा भास्कर की फिल्म रसभरी अपने बोल्ड कंटेट और खराब रेटिंग के कारण जल्दी ही अमेजन प्राइम से डीलिट कर दी जाएगी। 
 

57

फैक्ट चेक

 

यह दावा गलत है, क्योंकि इसके साथ अमेजन प्राइम के जिस ट्विटर अकाउंट का हवाला दिया जा रहा है, वह एक पैरोडी अकाउंट है। हमने पोस्ट में दिए गए ‘अमेजन प्राइम वीडियोज इंडिया’ के लिंक को खोलना चाहा, लेकिन वह नहीं खुला।  इस हैंडल के बायो में लिखा है, “अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के पैरोडी ट्विटर अकाउंट पर आपका स्वागत है।” 

67

हमने अमेजन प्राइम इंडिया की पीआर टीम से भी बात की, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि जिस अकाउंट से यह ट्वीट हुआ है, वह अमेजन प्राइम इंडिया का आधिकारिक अकाउंट नहीं है।

77

ये निकला नतीजा 

 

यह सच है कि ‘रसभरी’ वेब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 2.4 है, लेकिन यह कहना कि अमेजन प्राइम ने इसे डिलीट करने से जुड़ा कोई दावा किया है, सही नहीं है। दावा करने वाला ट्विटर अकाउंट दरअसल एक पैरोडी अकाउंट है। 

Recommended Stories