नई दिल्ली में स्थित डायट क्लीनिक काजल दुलारिया की डॉ. काजल दुलारिया के अनुसार: वेपरब से पेट का फैट कम नहीं होता। यह केवल वाटर वेट कम करने में मदद करती है। जब आपके पेट के फैट से पानी कम हो जाता है तो आपका पेट सिकुड़ जाता है और इससे लगता है कि फैट कम हो गया है। हालांकि, वाटर वेट लॉस टेम्पररी होता है। गलत तरीके से पेट पर विक्स लगाने के साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं। इससे कई लोगों को रैशिस व खुजली आदि की समस्याएं झेलनी पड़ी हैं।