फैक्ट चेक
हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया और ऐसे कई वीडियो मिले जिसमें काजू के आकार की कोई चीज़ बनाई जा रही है। एक यूज़र तुषार पंड्या ने भी ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है।
तुषार से फ़ोन पर बात की मालूम पड़ा कि तुषार भारत में स्नैक्स बनाने वाली मशीनें बनाते हैं। मुंबई स्थित उनकी कंपनी के यूट्यूब चैनल पर ऐसे बहुत सारे वीडियो हैं जिनमें और भी अलग-अलग स्नैक्स बनते हुए देखे जा सकते हैं। पंड्या ने बताया, “मुझे पता है सोशल मीडिया पर एक भ्रामक वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ दिनों में और भी कई लोगों ने मुझे कॉल किया है। यह दावा गलत है कि मशीन में काजू बनाया जा रहा है। वीडियो में मशीन काजू के आकार का बिस्किट्स बना रही है। इसे खाने के लिए तैयार होने से पहले भूना जाता है।”