सर्दी जुकाम ठीक करने वाला विक्स 3 दिन में घटा देगा पेट की चर्बी? जानें पूरी सच्चाई

Published : Aug 26, 2020, 03:58 PM ISTUpdated : Aug 26, 2020, 04:05 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. Vicks vepor rub will not reduce belly fat in 3 days: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पेट पर विक्स वेपरब लगाने से तीन दिन में पेट का फैट कम हो जाएगा। इस पोस्ट में एक यूट्यूब लिंक भी है, जिसमें एक महिला दावा करती है कि पेट पर विक्स और वैसलीन का मिक्सचर लगाने से पेट का वजन तीन दिन में कम हो जाएगा। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?   

PREV
16
सर्दी जुकाम ठीक करने वाला विक्स 3 दिन में घटा देगा पेट की चर्बी? जानें पूरी  सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट में?

 

सोशल मीडिया पोस्ट में एक यूट्यूब लिंक दिया गया है, जिसमें एक महिला यह दावा करती है कि विक्स और वैसलीन मिक्स करके पेट पर लगाने से तीन दिन में पेट का फैट कम हो जाता है।

26

फेसबुक यूजर आसिफ़ ने ये पोस्ट शेयर की है जो काफी लोग फॉलो कर रहे हैं। वीडियो में लड़की वजन घटाने के लिए विक्स को अचूक नुस्खा बता रही है। 
 

36

फैक्ट चेक 

 

विक्स वेपरब की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह सर्दी-खांसी से आराम देने की दवा है। इस पर कहीं यह जिक्र नहीं किया गया है कि इससे वजन भी कम होता है।

 

46

नई दिल्ली में स्थित डायट क्लीनिक काजल दुलारिया की डॉ. काजल दुलारिया के अनुसार: वेपरब से पेट का फैट कम नहीं होता। यह केवल वाटर वेट कम करने में मदद करती है। जब आपके पेट के फैट से पानी कम हो जाता है तो आपका पेट सिकुड़ जाता है और इससे लगता है कि फैट कम हो गया है। हालांकि, वाटर वेट लॉस टेम्पररी होता है। गलत तरीके से पेट पर विक्स लगाने के साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं। इससे कई लोगों को रैशिस व खुजली आदि की समस्याएं झेलनी पड़ी हैं।

56

न्यूट्रीशनिस्ट एंड क्लीनिकल डायटीशियन सोनाली मलिक ने मीडिया को बताया, पेट का फैट कम करने के लिए रोजाना एक्सरसाइज की जा सकती है व डायट पर ध्यान देना जरूरी है। पेट पर विक्स व वैसलीन लगाने से पेट का फैट कम नहीं होगा। यह केवल एक मिथ्या है।

66

ये निकला नतीजा 

 

विक्स वेपरब को पेट पर लगाने से तीन दिन में पेट का फैट कम हो जाएगा, ऐसा दावा करने वाली पोस्ट है फर्जी।

Recommended Stories