3 महिलाओं ने किडनैप कर किया लड़के का गैंगरेप, खबर फर्जी लेकिन फोटो की सच्चाई और भी SHOCKING

Published : Dec 14, 2019, 02:43 PM ISTUpdated : Dec 14, 2019, 03:21 PM IST

हैदराबाद. तेलांगना में हुए वेटरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप की घटना से अभी लोग ऊबर नहीं पाए हैं। इसके बाद से देशभर में महिलाओं के साथ बर्बरता और बलात्कार की खबरें सामने आ रही हैं। अब सोशल मीडिया पर तेलांगना में ही एक लड़के के बलात्कार की खबर सामने आई हैं। फेसबुक पर वायरल पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि, तेलंगाना में 3 महिलाओं ने एक 23 साल के लड़के को किडनैप किया, उसे वायग्रा और एनर्जी ड्रिंक पिलाकर उसका तीन दिन लगातार बलात्कार कर नाले में फेंक दिया। पोस्ट वायरल होने के साथ सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया। हमारे संज्ञान में जब पोस्ट आई और इसकी जांच-पड़ताल की गई तो माजरा कुछ और ही निकला जिसे सुनकर लोग सन्न रह जाएं...............

PREV
14
3 महिलाओं ने किडनैप कर किया लड़के का गैंगरेप, खबर फर्जी लेकिन फोटो की सच्चाई और भी SHOCKING
फेसबुक पेज 'वी आर वॉचिंग यू न्यूज' ने एक आदमी की एक लंबी कहानी के साथ तस्वीर पोस्ट की जिसमें घटना के बारे में बताया - एसएनएस समाचार चैनल ने एक हैरान कर देने वाली खबर छापी है, तेलंगाना में तीन दिन तक तीन महिलाओं द्वारा एक युवक का अपहरण और बलात्कार। महिलाओं ने उसे पहले जबरदस्ती वियाग्रा और एनर्जी ड्रिंक पिलाई फिर तीन दिन तक बंद रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद तेलंगाना में मेडक जिले के एक क्षेत्र में उसे फेंक दिया। पोस्ट के अंत में लोगों से सवाल पूछा कि, हम जानना चाहेंगे कि आप पुरुषों के यौन शोषण के बारे में क्या सोचते हैं?
24
दरअसल इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ये घटना तेलांगना में हुई है जहां महिलाओं ने एक 23 साल के लड़के का बलात्कार किया है। दावा किया जा रहा है कि उसके साथ बर्बरता की हदें पार कर दी गईं। एक और जहां देश भर में महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं, पुरूषों से नफरत की जा रही है, ऐसे में तीन महिलाओं द्वारा जबरदस्ती वियाग्रा और एनर्जी ड्रिंक पिलाकर रेप करने पर लोग क्या कहते हैं? हालांकि खबर की सच्चाई कुछ निकली......।
34
दरअसल पोस्ट में जो दावा किया जा रहा है, उसे हमने गूगल और यूट्यूब पर सर्च किया तो सच्चाई सामने आई। ये एक भ्रामक पोस्ट है। ये घटना तेलंगाना तो क्या भारत के किसी कोने में नहीं हुई ये घटना साउथ अफ्रीका की है। दो साल पहले दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में ये घटना हुई थी। द सन ने इस खबर को छापा था, 2017 में प्रिटोरिया में तीन महिलाओं ने 23 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर का बलात्कार किया था। बात यही खत्म नहीं होती खबर में एक इंडियन एंगल भी है दरअसल वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर साउथ अफ्रीक मामले की नहीं है ये भारत में एक अपराधी की है।
44
आपको बता दें कि ये खबर पूरी तरह भ्रामक निकली और तो और वायरल पोस्ट में दिखाई गई पीड़ित लड़के की फोटो एक अलग घटना से संबंधित है। फोटो मुंबई में थाने क्षेत्र के अपराधी की है जिसने अपने ही परिवार के 14 लोगों की हत्या कर दी थी। मामला 2016 का है इसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इस तरह दो अन्य मामलों को जोड़कर तेलांगना में महिलाओं द्वारा गैंगरेप की फेक खबर बनाकर वायरल कर दी गई।

Recommended Stories