मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ जमीन की खुदाई में मिली हनुमान मूर्ति, चौंका देगी वायरल फोटो की सच्चाई

Published : Dec 13, 2019, 03:26 PM ISTUpdated : Dec 13, 2019, 04:14 PM IST

अयोध्या. सोशल मीडिया पर एक हनुमान मूर्ति की फोटो जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथा दावा किया जा रहा है कि, ये मूर्ति अयोध्या में मुस्लिम वक्फ बोर्ड को दी गई 5 एकड़ जमीन की खुदाई में निकली है। भगवान हनुमान की मूर्ति को देखते ही शेयर करें। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, अयोध्या जमीन विवाद से जुड़ी होने के कारण लोग इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। वायरल होने के बाद हमने इस तस्वीर और दावे की सच्चाई जानने की कोशिश की है, इसलिए हम आपको फोटो से जुड़ी सत्यता बताएंगे.................

PREV
14
मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ जमीन की खुदाई में मिली हनुमान मूर्ति, चौंका देगी वायरल फोटो की सच्चाई
वायरल पोस्ट में क्या है? फेसबुक ट्विटर पर एक इमेज वायरल हो रही है, इसमें मैसेज लिखा है, अयोध्या में बाबरी मस्जिद के लिए आवंटित पांच एकड़ जमीन की खुदाई करते हुए, जमीन में भगवान हनुमान की मूर्ति मिली। यह दिखाता है कि अयोध्या भगवान राम की भूमि है। जो भी इस मैसेज को पढ़ रहा है तुरंत शेयर करे।
24
वायरल दावे की असलियत क्या है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फोटो जब हमारी नजरों में आई तो हमने इसकी छानबीन की। गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि ये मैसेज और इमेज दोनों झूठ है। मूर्ति अयोध्या में नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश की एक साइट से बरामद की गई है। जुलाई 2019 की एक रिपोर्ट बताती है कि मूर्ति मप्र के भोपाल जिले के बरखेड़ी अब्दुल्ला गांव में मिली थी। लोग इसे अयोध्या की बताकर भ्रमित कर रहे हैं। वहीं अयोध्या में मुस्लिम को दी गई जमीन पर अभी कोई खुदाई या कार्य नहीं हुआ है। ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है।
34
वायरल मूर्ति की असलियत क्या है? दरअसल ये मूर्ति जुलाई महीने में भोपाल के बरखेड़ी अब्दुल्ला गांव में खुदाई में मिली थी। तब इस पर चर्चा हुई थी। भोपाल के सीएसपी अयोध्या नगर, सुरेश दामले ने भी बातचीत में इसकी पुष्टि की।
44
निष्कर्ष- सोशल मीडिया पर जिस हनुमान मूर्ति को अयोध्या में पाया गया बताया जा रहा है वह भोपाल में बरामद पुरानी मूर्ति है। उसका अयोध्या से या बाबरी मस्जिद से कोई लेना-देना नहीं। इसलिए ये साबित होता है कि वायरल हो रही पोस्ट भ्रामक और फेक है।

Recommended Stories