फेक चेक
हमने सोशल मीडिया कुर्सियों के बीच में से पेड़ निकलने की फोटो की सच्चाई जानने इसे गूगल किया। वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने से यही तस्वीर हमें ‘arthur.io’ नाम की डिजिटल म्यूजियम वेबसाइट पर मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, कुर्सियों के बीच से निकले पेड़ वाला ये फोटो दरअसल ‘द फोर सीजंस ऑफ विवाल्डी’ नाम के आर्ट इंस्टॉलेशन का है। इसे बनाने वाले कलाकार का नाम पैट्रिक डेमेजॉ है।
वो एक तरह का आर्ट इंस्टॉलेशन (कलात्मक संरचना) है, जिसे फ्रांस के आर्टिस्ट पैट्रिक डेमेजॉ ने साल 2001 में बनाया था।