अच्छे दिन का मजाक बना धड़ल्ले से शेयर हुआ मुंबई गोलीकांड का Video, जांच में सच निकला कुछ और

फेक चेक: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां दुनिया-जहां में हो रही हलचल शेयर की जाती है। कहीं कोई घटना हो जाए, तो उसे तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर कर दुनिया में फैलाया जा सकता है। इसके अपने फायदे भी हैं तो नुकसान भी। इस खूबी का फायदा उठाते हुए कुछ लोग फेक खबरें भी शेयर कर देते हैं। कई फेक वीडियोज गलत खबर के साथ शेयर कर दी जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर मोदी सरकार को घेरते हुए शेयर किया गया। इसे मुंबई के डोंगरी का बताया गया, जिसमें कुछ लोगों ने दो लोगों को गोली से उड़ा दिया। वीडियो में कैप्शन दिया गया- शूट आउट एट डोंगरी। और कितने अच्छे दिन? इसके बाद वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया। लेकिन जब इस शूटआउट वीडियो की जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला...  

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2021 7:07 AM IST
16
अच्छे दिन का मजाक बना धड़ल्ले से शेयर हुआ मुंबई गोलीकांड का Video, जांच में सच निकला कुछ और

शायद आपने भी अपने व्हाट्सएप पर शूटआउट एट डोंगरी का ये वीडियो देखा होगा। इसमें कुछ लोग पहले बात करते नजर आए  गोलियां चलने लगी।  
 

26

कुछ लोगों ने मिलकर दो शख्स को गोलियों से भून दिया और गन लहराते हुए वहां से चले गए। इस दौरान आसपास भगदड़ मच गई लेकिन कोई दोनों की मदद के लिए नहीं आया। 

36

वीडियो को अच्छे दिन का उदाहरण देकर शेयर किया गया। मोदी विरोधियों ने लिखा कि मोदी सरकार में अपराधी ऐसे बेलगाम हो गए हैं। उन्हें किसी कानून का डर नहीं है। 

46

यहां तक कि फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या कोई बता सकता है कि ये घटना कहां की है? और ये कब हुई है? 
 

56

जब इस वीडियो की जांच की गई तो स्टोरी कुछ और ही निकली। जिस वीडियो को मोदी सरकार में बढ़े अपराध की कहानी बताकर शेयर किया गया, वो असल में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्माया गया हिस्सा निकला।  

66

गोवा न्यूज हब ने 7 फरवरी को ही इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि इसे ओरिजनल वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है जबकि ये फिल्म शूटिंग का हिस्सा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos