UPSC 2019 के रिजल्ट के बाद असली-नकली टॉपर में उलझे लोग, प्रदीप सिंह की गलत तस्वीरें हुईं वायरल, जानें सच

फैक्ट चेक डेस्क.  UPSC 2019 Toppers Fake Images Viral: मंगलवार 4 अगस्त को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी किया था। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हरियाणा के प्रदीप सिंह ने टॉप किया है जिसके बाद वो सोशल मीडिया और मीडिया में छा गए। परिणाम घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर सफल हुए छात्रों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। ऐसे में प्रदीप सिंह नाम सेम होने पर एक दूसरे आईआरएस अफसर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। कुछ मीडिया संस्थान ने भी ऐसी गलती की। इस लड़के की तस्वीरें शेयर करते हुए टॉपर प्रदीप सिंह को बधाइयां दी जाने लगीं। ये भी कहा जाने लगा कि यूपीएससी टॉपर प्रदीप सिंह के पिता एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। 

 

पर सच्चाई कुछ और थी और टॉपर भी कोई और- 

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2020 6:11 PM / Updated: Aug 05 2020, 06:15 PM IST
17
UPSC 2019 के रिजल्ट के बाद असली-नकली टॉपर में उलझे लोग, प्रदीप सिंह की गलत तस्वीरें हुईं वायरल, जानें सच

यूपीएससी रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स से एक गड़बड़ी हो गई। लोगों ने टॉपर प्रदीप सिंह को बधाई देते हुए उनकी गलत तस्वीर शेयर कर दी। तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति टॉपर नहीं, बल्कि एक दूसरे प्रदीप सिंह हैं, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा-2019 में 26वां स्थान प्राप्त किया है। दोनों लड़कों का नाम एक जैसा होने की वजह से ये गड़बड़ी हुई।

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

सोशल मीडिया पर यूपीएससी टॉपर के नाम के साथ प्रदीप सिंह की तस्वीरें वायरल होने लगी, ट्विटर फेसबुक सभी जगह इंदौर के प्रदीप सिंह छा गए।
 

37

खुद प्रदीप सिंह ने बताया सच

 

टॉपर के नाम पर जिस प्रदीप सिंह की तस्वीर शेयर हो रही है, उन्होंने खुद ट्विटर पर बताया है कि उनका यूपीएससी में 26वां स्थान आया है। ये प्रदीप सिंह मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। इंदौर के रहने वाले प्रदीप सिंह का हमें आज ही का एक टीवी इंटरव्यू भी मिला। इस इंटरव्यू में भी न्यूज एंकर ने प्रदीप को यूपीएससी टॉपर समझ लिया था, लेकिन प्रदीप ने तुरंत ही ये बात साफ कर दी कि वो टॉपर नहीं हैं।

 

47

मीडिया से बातचीत में प्रदीप ने बताया कि टॉपर और उनका नाम एक होने की वजह से ऐसा हुआ। सिविल सर्विस परीक्षा-2018 में भी प्रदीप की रैंक 93 थी। उस समय उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा में हुआ था।

57

कौन है असली टॉपर

 

यूपीएससी टॉपर प्रदीप सिंह हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं, जिन्होंने यूपीएससी-2019 में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रदीप ने भी सिविल सर्विस परीक्षा-2018 पास की थी, तब उनकी रैंक 260 थी। 29 वर्षीय प्रदीप का चयन भी भारतीय राजस्व सेवा में हुआ था। प्रदीप के पिता सोनीपत के एक गांव के सरपंच थे और अब वे एक किसान हैं। यूपीएससी के लिए प्रदीप ने लोक प्रशासन विषय चुना था।
 

67

यूपीएससी टॉपर प्रदीप सिंह हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं, जिन्होंने यूपीएससी-2019 में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रदीप ने भी सिविल सर्विस परीक्षा-2018 पास की थी, तब उनकी रैंक 260 थी। 29 वर्षीय प्रदीप का चयन भी भारतीय राजस्व सेवा में हुआ था। प्रदीप के पिता सोनीपत के एक गांव के सरपंच थे और अब वे एक किसान हैं। यूपीएससी के लिए प्रदीप ने लोक प्रशासन विषय चुना था।
 

77

ये निकला नतीजा 

 

UPSC 2019 के रिजल्ट घोषित होते ही प्रदीप सिंह नाम काफी चर्चा में रहे ऐसे में इंदौर के राजस्व विभाद अधिकारी प्रदीप की तस्वीरें एक जैसा नाम होने के कारण वायरल हो गईं। हालांकि असली टॉपर की तस्वीरें आने के बाद लोगों ने पोस्ट डीलिट कर दिए।  
 

यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुई थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते मार्च में इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित किए गए।

 

दाई ओर तस्वीर में यूपीएससी टॉपर विशाखा यादव हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos