वायरल पोस्ट क्या है?
एक फेसबुक यूजर ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “उतंराचल यूनिवर्सिटी, उत्तराखन्ड ने अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही परम्परा को खत्म करते हुये दीक्षांत समारोह मे इस वर्ष काले कोट और काले टोप की जगह सभी स्टूडेन्ट को भगवा पहनाकर डिग्री प्रदान की, उम्मीद है, इस परंपरा का पालन ज्यादा से ज्यादा हो, सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है।”