वायरल पोस्ट क्या है?
इस संदर्भ में मनोज बाजपेयी और इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का इरादा रखनेवाले फिल्म निर्माता संदीप कपूर के बीच में हुई एक बातचीत के एक हिस्से को ऑडियो क्लिप के तौर पर निर्माता की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें मनोज इस फिल्म को बनाने और इस फिल्म में विकास दुबे का रोल निभाने को लेकर कह रहे हैं, "अगर किरदार अच्छा हो, स्क्रिप्ट अच्छी हो, तो कोई भी रियल लाइफ कैरेरक्टर करने में मजा आएगा।
जिन शख्स (विकास दुबे) की आप बात कर रहे हैं, उनकी ज़िंदगी नाटकीय रही है, बड़े पर्दे पर उनकी कहानी को लाना बहुत इंट्रेस्टिंग होग, देखते हैं क्या होता है।"