क्या दावा किया जा रहा है?
इसके अलावा सोशल मीडिया पर विकास दुबे आरोपी के नाम एक और तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है। इसमें ये शख्स यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नजर आ रहा है। फेसबुक यूजर अरुण साहू ने 3 जुलाई को एक तस्वीर को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘#उत्तरप्रदेश के कानपुर में भाजपा नेता #विकासदुबे नामक आतंकवादी ने #8पुलिसकर्मियों की निर्मम #हत्या कर दिया ,, हत्या करने वाले विकास दुबे #योगीजी के बेहद क़रीबी बताया जा रहा है ,, क्या उन पुलिसकर्मियों को योगी सरकार की गुंडाराज में इंसाफ मिलेगा …?’