आंग सान सू के नाम पर इस तस्वीर को 17000 बार शेयर किया गया...जान लें क्या है इस तस्वीर का सच

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर म्यांमार की नेता आंग सान सू ची के नाम पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में दिख रहा है कि आंग सान सू जैसी दिखने वाली एक महिला जेल के अंदर बंद है। फोटो को 17000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। लोग फोटो के साथ कई कमेंट्स कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको इस वायरल फोटो का सच पता है? दरअसल, फोटो आंग सान सू की नहीं है। फोटो दिखाकर आपसे बड़ा झूठ बोला जा रहा है। जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच...  

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2021 10:01 AM IST

15
आंग सान सू के नाम पर इस तस्वीर को 17000 बार शेयर किया गया...जान लें क्या है इस तस्वीर का सच

तस्वीर को बंगाली भाषा में कैप्शन के साथ भी पोस्ट किया गया है। 22 जुलाई 2021 को फेसबुक पर शेयर की गई फोटो को 17000 से ज्यादा बार शेयर किया गया। बंगाली में कैप्शन लिखा है, किसी की शक्ति हमेशा के लिए नहीं रहती।

25

वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल के टूल गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली गई। जब इस टूल के जरिए सर्च किया गया तो मूल तस्वीर का पता लगा। हमें साल 2013 का एक लिंक मिला, जहां मूल तस्वीर लगी थी, जिसमें आंग सान सू नहीं बल्कि कोई और है।

35

मूल तस्वीर को विकिमीडिया कॉमन्स पर पब्लिश किया गया था। फोटो के साथ लिखा था, अपनी छोटी जेल कोठरी में रहने वाली एक महिला कैदी। इस सेल को ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे कैदी को आराम मिल सके।

45

इस तस्वीर में दिख रही महिला के सिर को क्रॉप करके आंग सान सू की तस्वीर लगा दी गई है। इसे डॉक्टर्ड इमेज कहते हैं। यानी वह तस्वीर जिसके साथ छेड़छाड़ कर उसे बदल दिया जाए।  यानी तस्वीर में दिख रही महिला आंग सान सू नहीं हैं।
 

55

वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि जिस तस्वीर पर 447 कमेंट्स आए हैं और 17 हजार लोगों ने बिना सच जाने शेयर किया है, दरअसल, वह तस्वीर फेक है। तस्वीर में आंग सान सू नहीं हैं। वह तस्वीर साल 2013 की है, जिसे एडिट करके आंग सान सू का चेहरा लगा दिया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos