वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि जिस तस्वीर पर 447 कमेंट्स आए हैं और 17 हजार लोगों ने बिना सच जाने शेयर किया है, दरअसल, वह तस्वीर फेक है। तस्वीर में आंग सान सू नहीं हैं। वह तस्वीर साल 2013 की है, जिसे एडिट करके आंग सान सू का चेहरा लगा दिया गया है।