धड़ाधड़ वायरल हुई सोफे पर बैठे तीन IPS अफसर भाई-बहनों की तस्वीर, सच्चाई आपके उड़ा देगी होश

फैक्ट चेक डेस्क. Three IPS officers called siblings fake news: देश में IAS-IPS अफसरों को लेकर एक अलग ही रौब और सम्मान का नजरिया रहता है। लोग अफसरों से प्रभावित भी होते हैं। कई अफसरों की संघर्ष की कहानियां मिसाल पेश करती हैं। ऐसा भी हुआ है जब एक ही परिवार से कई अफसर निकलें हों। इसी तरह के दावे के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। लोगों का दावा है कि ये एक सोफे पर विराजमान तीन अफसर भाई-बहन हैं और एक ही परिवार से हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 6:07 AM IST
16
धड़ाधड़ वायरल हुई सोफे पर बैठे तीन IPS अफसर भाई-बहनों की तस्वीर, सच्चाई आपके उड़ा देगी होश

फेसबुक, ट्विटर पर लोग एक तस्वीर को नए-नए कैप्शन के साथ धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं। फैक्ट चेक में हमने तस्वीर और तस्वीर में मौजूद अधिकारियों के बारे में जानने की कोशिश की तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल सोशल मीडिया पर जिन तीन अफसरों की फोटो वायरल है वो खुद फेसबुक औऱ इंस्टाग्राम पर तस्वीर को लेकर किए जा रहे दावे के लिए सफाई पेश कर रहे हैं। जानिए पूरा मामला-

26

वायरल पोस्ट क्या है?

फ़ेसबुक यूज़र दुर्गा ख़ातून ने 3 पुलिस आधिकारियों की साथ में एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि तीनों भाई-बहन हैं। बंगाली में लिखे कैप्शन के अनुसार लड़कियां परिवार पर बोझ नहीं होतीं और उन्हें समान मौका मिलना चाहिए। दावा किया गया कि तीनों भाई बहन आईपीएस अधिकारी हैं-" इस पोस्ट को 7,600 से ज़्यादा बार शेयर किया गया।

36

क्या दावा किया जा रहा है?

इंग्लिश में भी ट्विटर पर ये पोस्ट जमकर शेयर की जा रही है। लिखा है दो भाई और एक बहन तीनों पुलिस सेवा में। ऐसे मात-पिता को हमारा सलाम है।

46

फ़ैक्ट-चेक

गूगल पर एक रिवर्स इमेज सर्च ने हमें ओरिजिनल तस्वीर तक पहुंचाया जिसे हरियाणा कैडर की आईपीएस (प्रोबेशनर) पूजा वशिष्ठ ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर 22 अगस्त को शेयर किया था।

56

पूजा वशिष्ठ ने एमपी कैडर के आईपीएस श्रुत कीर्ति सोमवंशी और पंजाब कैडर के तुषार गुप्ता को टैग किया था। तुषार गुप्ता ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकैडमी में खींची गयी ये तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम हैंडल से अपलोड की थी।

66

ये निकला नतीजा

तीनों अधिकारियों के अलग सरनेम और उनका अलग-2 राज्यों से होना यह साफ़ करता है कि वे भाई-बहन नहीं हो सकते हैं। श्रुत कीर्ति सोमवंशी और तुषार गुप्ता ने इस अफ़वाह को गलत बताकर बहुत सी फेक चेक रिपोर्ट सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ साझा कीं। उन्होंने लिखा कि ये गलत सूचना है हम साथ बैठे तीनों अफसर भाई-बहन नहीं हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos