हमने कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर भी ढूंढ़ने की कोशिश की कि क्या वॉट्सऐप ने ऐसी कोई लॉटरी निकाली है। हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ के मुताबिक, “साइबर अपराधी वॉट्सऐप यूजर्स को हनी ट्रैप में फंसा कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। तकनीकी भाषा में इसे सोशल इंजीनियरिंग कहते हैं। साइबर अपराधी वॉट्सऐप ब्लास्टिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक कंप्यूटर से एक घंटे में 8,000 लोगों को लॉटरी का झांसा देने वाले मैसेज भेजते हैं।