कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने भारत में अपने पैर पसार लिए तो सरकार ने लोगों की आवाजाही मिलना-जुलना बंद कर दिया है। वायरस को कंट्रोल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही हैं। लोग घरों में बंद होकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। देश में बहुत से लोग वायरस को लेकर जागरूक नहीं हैं। ऐसे में कई राज्यों में पूरी तरह देशबंदी की गई है, हर तरह की पब्लिक गैदरिंग और दुकानें बंद हैं।
हालांकि शराब की दुकानें बंद होने से लोग ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग शराब न मिलने को लेकर फनी वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं ब्लैक में शराब चार गुना दामों पर बिकने की भी खबरें सामने आई हैं।