वेज नहीं, नॉन-वेज होती हैं ये 5 चीजें, व्रत तक में खा लेते हैं लोग

फूड डेस्क: नवरात्र का महीना चल रहा है। इस दौरान कई लोग नॉनवेज खाना छोड़ देते हैं। लेकिन तब भी कुछ ऐसी चीजें वो खा लेते हैं, जो उन्हें पता ही नहीं है कि नॉनवेज होती हैं। अगर आप भी शाकाहारी हैं और फिर भी इन चीजों को खा रहे हैं तो आपको बता दें कि अनजाने में ही सही आप नॉनवेज खा रहे हैं। आइये जानते हैं कौन सी हैं वो 5 चीजें... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2019 1:40 PM IST

15
वेज नहीं, नॉन-वेज होती हैं ये 5 चीजें, व्रत तक में खा लेते हैं लोग
चीनी: व्रत से लेकर आम दिनों में भी शाकाहारी लोग चीनी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि जिस चीनी का इस्तेमाल आप करते हैं उसमें इस्तेमाल होने वाला नेचुरल कार्बन जानवरों की हड्डियों से बनाया जाता है।
25
जैम: फ्रूट जैम में जानवरों की बॉडी में मौजूद जिलेटिन का इस्तेमाल किया जाता है।
35
दही: अगर आप वेजिटेरियन हैं, तो दही खरीदने की जगह घर पर ही बना लें। ऐसा इसलिए कि अगर आप बाहर से दही लेते हैं तो काफी चान्सेस हैं कि उसमें जिलेटिन का इस्तेमाल हुआ है, जो जानवरों की बॉडी में पाया जाता है।
45
तेल: इंडियन खाने में तेल का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। अगर आप तेल लेने खाएं, तो चेक कर लें कि उसमें ओमेगा 3 फैट एसिड तो नहीं है। ये एसिड मछली की बॉडी से निकाली जाती है।
55
बियर: कई शाकाहारी लोग बियर या वाइन का सेवन करते हैं। आपको बता दें कि इन ड्रिंक्स को साफ़ करने के लिए इस इजिनग्लास का इस्तेमाल होता है, वो मछली के ब्लेडर से बनता है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos