ऐसे ग्रेड करें चीजें
किचन में अक्सर आपको किसने का काम करना पड़ता है। गाजर, मूली या आलू किसके समय टेबल टॉप पूरी तरह से गंदा हो जाता है। ऐसे में जब भी आप किसनी का इस्तेमाल करें तो पहले इसे किसी पॉलिथीन में डाल दें। उसके बाद सब्जी को इसमें किसें। इससे पूरा सब्जी पॉलिथीन में एकत्रित हो जाती है।