क्रिस्पी पकोड़ों में करे यूज
ब्रेड क्रम्ब्स का इस्तेमाल किसी भी डिश में कुरकुरापन लाने के लिए किया जा सकता है। जब भी आप घर में फिश फ्राई करें, पकोड़ें या कटलेट बनाए तो इसे ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटकर तलें। इससे स्वाद दोगुना हो जाता है और ये क्रिस्पी भी बनते हैं।