इस दिवाली घर पर ही बनाएं झटपट मावा, बच जाएंगे बाजार का नकली जहर खाने से

फूड डेस्क: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही लोग तैयारियों में लग जाते हैं। घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बनाने की प्लानिंग होने लगती है। लेकिन कोरोना काल में इस बार दिवाली पर बाहर से मिठाई लाने की वजह घर पर ही मिठाई बनाकर घरों वालों को खुश कर सकते हैं। अधिकतर मिठाई बनाने के लिए हमें मावे की जरुरत होती है, लेकिन त्योहार के सीजन में शुद्ध मावे की गारंटी कोई नहीं देता। ऐसे में अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न करके आप घर पर ही मावा बना सकते हैं। आप सोच रहें होंगे की मावा बनाने के दूध को घंटों पकाना पड़ेगा, तो आपको बता दें कि घंटों में नहीं कुछ मिनटों में ही आप बाजार जैसा मावा बना सकते हैं और बाजार में मिलने वाले जहर से बच सकते है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2020 9:54 AM IST
18
इस दिवाली घर पर ही बनाएं झटपट मावा, बच जाएंगे बाजार का नकली जहर खाने से

घर पर मावा बनाने के लिए आपको 1 कप यानी 200 ग्राम  मिल्क पाउडर की जरुरत है। इसके साथ ही 2 टेबल स्पून मक्खन,  आधा कप दूध और  ¼ कप क्रीम चाहिए।

28

सबसे पहले एक पैन में मक्खन डालकर पिघला लीजिए। ध्यान रहे कि हमें बिना नमक वाला सफेद बटर लेना है। मक्खन डालते समय गैस एकदम धीमी रखिए।

38

मक्खन पिघलने के बाद क्रीम डाल दीजिए और इसे अच्छी तरह से मिक्स करते हुए पका लें।

48

अब इसमें दूध डाल दीजिए और  मक्खन, क्रीम और दूध को अच्छी तरह से लगातार चलाते हुए एक साथ मिक्स होने तक पकाएं।

58

इसके बाद इसमें थोडा-थोडा करके मिल्क पाउडर डालें और लगातार चलाते जाएं। ध्यान रहे कि हमे इकठ्ठा मिल्क पाउडर नहीं डालना है, नहीं तो इसमें गुठलियां पड़ जाएंगी।

68

2 मिनट बाद आप देखेंगे कि दूध थोड़ा गाढ़ा होने लगा है। हमें इसे तब तक  पकाना है जब तक ये एकसाथ न आ जाए और चिकना न हो जाए। 

78

जब मावा पैन से अलग होने लगे और इसके ऊपर शाइनिंग आने लगे, तो समझ जाइए कि मावा लगभग तैयार हो गया है।

88

अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इस मावे से आप बढ़िया मिठाई और पकवान बनाकर घरवालों का खुश कर सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos