गर्मियों में फ्रिज में गूंथा हुआ आटा रखना सही या गलत ? अबतक आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Published : Apr 25, 2021, 04:16 PM IST

फूड डेस्क : भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग शॉर्ट कट्स अपनाकर अपनी लाइफ का इजी बनाना चाहते हैं। वर्किंग वुमेन लेडीज के लिए जल्दी काम करना एक बहुत बड़ा टास्क होता है। ऐसे में सुबह की भागदौड़ से बचने के लिए वह रात को ही सब्जी की तैयारी और आटा गूंथ (atta dough) कर रख लेती हैं। आम महिलाएं भी कई बार 2-2 दिन का आटा इकठ्ठा लगाकार रख लेती हैं। लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। फ्रिज में रखे आटे की रोटी खाना आपके लिए कई तरह की परेशानियां ला सकता है। खासकर गर्मी के दिनों में आटा जल्दी खराब हो जाता है। ऐसे में आपको बताते हैं, कि फ्रिज (fridge) में रखे आटे की रोटियां आपके लिए कैसे नुकसानदायक हो सकती है....

PREV
16
गर्मियों में फ्रिज में गूंथा हुआ आटा रखना सही या गलत ? अबतक आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

क्यों फ्रिज में आटा रखते हैं लोग
अक्सर ऐसा होता है कि जब रोटियां बनाने के बाद आटा बच जाता है, तो लोग उसे फ्रिज में रख देते है या फिर सुबह जल्दी खाना बनाने के चक्कर में रात को ही आटा लगाकर रख देते हैं। ऐसा करना बहुत गलत होता है, फ्रिज में कभी भी आटा नहीं रखना चाहिए।

26

जानें साइंटिफिक रीजन
वैज्ञानिकों का कहना है कि जब हम आटे में पानी मिलाते हैं तब उसके अंदर कुछ केमिकल बदलाव आते हैं। ऐसे में अगर तुरंत उसकी रोटी बनाकर खा लिया जाए, तो उससे सेहत पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन अगर हम फ्रिज में आटा रखते हैं, तो फ्रिज की हानिकारक किरणें उसमें चली जाती है और उससे बनी रोटी सेहत के लिए हानिकारक होती है। 

36

हानिकारक बैक्टीरिया होने का खतरा
गूंथे हुए आटे में बैक्टीरिया जल्दी पैदा होते हैं। भले ही आपने फ्रिज के अंदर इसे एयर टाइट कंटेनर में क्यों न रखा हो, लेकिन इसमें बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनपते हैं। जब इनसे बनी रोटी बनाकर खाई जाती है तब सेहत को नुकसान पहुंचता है।

46

स्वाद में आता है बदलाव
ताजे आटे की रोटी बहुत नरम होती पचाने में आसान होती है। जबकि, फ्रिज में रखा आटा थोड़ा काला हो जाता है। इसकी रोटी बनाने के बाद थोड़ी देर में ही ये कड़क हो जाती है और इसे पचने में भी समय लगता है।

56

पिंड का रूप ले लेता है आटा
हिन्दू धर्म में कहा गया है कि बचे हुए आटे को फ्रिज में रखने से वह पिंड के रुप धारण कर लेता है। इसी कारण भूत-पिशाच घर में आना शुरू कर देते हैं। इससे बचने के लिए आपने कई महिलाओं को आटे में उंगलियों के निशान बनाते देखा होगा, ऐसा करने से आटा पिंड का रूप नहीं लेता है।

66

कितनी मात्रा में आटा गूंथे
रोटी बनाने से 10 मिनट पहले ही आप आटे को गूंथे। 1 कटोरी आटे में 4 मीडियम साइज की रोटी बन जाती है। ऐसे में उस हिसाब से ही आटा लगाएं और कोशिश करें कि रोटियों को गर्म-गर्म ही खा लें। यही रोटी खाने का सबसे सही तरीका है। 

Recommended Stories