दुनिया में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। 2 साल पहले एक सर्वे आया था, जिसमें बताया गया कि अगले 27 साल में दुनिया की एक चौथाई आबादी मोटापे से ग्रसित होगी। यानी 2045 तक दुनिया में 22 प्रतिशत लोग मोटापने से ग्रसित होंगे। वहीं, शुगर के मरीज भी 9.1 प्रतिशत से बढ़कर 11.7 प्रतिशत हो जाएंगे। बता दें कि बॉडी मास इंडेक्स(BMI) के जरिये व्यक्ति के फैट को निकाला जाता है। इसमें वजन और ऊंचाई के हिसाब से मोटापे का आकलन किया जाता है। अगर आप भी मोटापे से चिंतित हैं, तो इन 7 टिप्स से आप समस्या का समाधान निकाल सकते हैं।