सावन के पवित्र महीने में नहीं लगेगा पाप, शुद्ध-शाकाहारी लोग भी खा सकते हैं ये वेज ऑमलेट

फूड डेस्क: 25 जुलाई से सावन का शुरू होने वाला है। इस पावन महीने में ज्यादातर लोग मांसहार छोड़ देते हैं। वैसे तो इसके पीछे धार्मिक आस्था के अलावा वैज्ञानिक कारण भी है लेकिन अगर आप भी नॉन-वेज प्रेमी हैं और मांसाहार को मिस कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे बनाएंगे वेज ऑमलेट। इस ऑमलेट का स्वाद बिलकुल अंडे जैसा है लेकिन इसमें अंडा नहीं है। इस वेज ऑमलेट को बनाने के लिए आपको चाहिए... 
1 कटोरी बेसन
3 चम्मच मैदा
1/3 चम्मच बेकिंग पाउडर
1 बारीक कटी प्याज
आवश्यकता अनुसार बारीक कटी धनिया
2 बारीक कटी हरी मिर्च
आवश्यकता अनुसार सेंकने के लिए मक्खन
स्वादानुसार नमक
1/3 चम्मच लाल मिर्च

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2021 9:49 AM IST

16
सावन के पवित्र महीने में नहीं लगेगा पाप, शुद्ध-शाकाहारी लोग भी खा सकते हैं ये वेज ऑमलेट

शाकाहारी बिना अंडे का ऑमलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बेसन ले लें।

26

अब इसमें मैदा और बेकिंग पाउडर मिला लें। साथ में स्वाद के हिसाब से नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें। फिर पानी डालकर इसका थोड़ा गाढ़ा घोल बना लें।

36

अब इस घोल में बारीक कटा प्याज,  हरी मिर्च और हरा धनिया काट कर डाल दें।

46

आपको ध्यान रखना है कि घोल ना तो ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए ना ही पतला।

56

अब एक पैन में मक्कन डालें और फिर इसमें दो बड़े चम्मच घोल को डाल कर फैला दें। इसे एक तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं। जब एक तरफ से ये पक जाए तो इसे दूसरी तरफ पलट दें।

66

जब ये दोनों तरफ से गोल्डन हो जाए तो इसे गरमा गर्म प्लेट में हरी चटनी के साथ सर्व करें और सावन में मजा ले वेज ऑमलेट का। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos