फूड डेस्क: 25 जुलाई से सावन का शुरू होने वाला है। इस पावन महीने में ज्यादातर लोग मांसहार छोड़ देते हैं। वैसे तो इसके पीछे धार्मिक आस्था के अलावा वैज्ञानिक कारण भी है लेकिन अगर आप भी नॉन-वेज प्रेमी हैं और मांसाहार को मिस कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे बनाएंगे वेज ऑमलेट। इस ऑमलेट का स्वाद बिलकुल अंडे जैसा है लेकिन इसमें अंडा नहीं है। इस वेज ऑमलेट को बनाने के लिए आपको चाहिए...
1 कटोरी बेसन
3 चम्मच मैदा
1/3 चम्मच बेकिंग पाउडर
1 बारीक कटी प्याज
आवश्यकता अनुसार बारीक कटी धनिया
2 बारीक कटी हरी मिर्च
आवश्यकता अनुसार सेंकने के लिए मक्खन
स्वादानुसार नमक
1/3 चम्मच लाल मिर्च