फ़ूड डेस्क: समोसे तो भारत में बड़े चाव से खाए जाते हैं। आलू के समोसों की तो बात ही कुछ और होती है। लेकिन लोगों के बीच हल्दीराम के समोसे भी काफी मशहूर हैं। इन समोसों का टेस्ट बेहद चटपटा और जीभ पर बसने वाला होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं हल्दीराम के इन नमकीन समोसों की सीक्रेट रेसिपी। इसे जानने के बाद आप घर पर ही आप इसे बनाकर एन्जॉय कर सकते हैं। नमकीन समोसे बनाने के लिए आपको चाहिए... डेढ़ कप मैदा
2 टेबलस्पून ऑयल
1 टी स्पून अजवाइन
स्वादानुसार नमक
पानी आटा लगाने के लिए
भरने के लिए सामग्री -
आधा कप मूंग दाल धुली हुई
3 टी स्पून धनिया साबुत
2 टी स्पून जीरा
2 टी स्पून सौ फ
2 लौंग
2 हरी इलायची
3 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च
1 टी स्पून कसूरी मेथी
1 टी स्पून काली मिर्च
3 टेबलस्पून अमचूर पाउडर
2 टी स्पून काला नमक
3/4 कप बेसन
10-15 काजू
10-15 किशमिश
3-4 टी स्पून चीनी
ऑयल समोसे तलने के लिए
मुंग दाल को साफ़ करके पानी में दो घंटे के लिए भिगो दें।
210
इसके बाद दाल को निकाल कर उसे छलनी में निकाल कर पानी से अलग कर लें।
310
अब काजू को थोड़ा मोटा काट लें। मिक्सी जार में साबूत धनिया, जीरा, सौंफ, इलायची, कश्मीरी लाल मिर्च, कसूरी मेथी, काली मिर्च, काला नमक, अमचूर पाउडर और तीन से चार चम्मच बेसन डाल कर पीस लें।
410
अब एक पैन में दो चम्मच तेल डाल लें। इसमें पहले काजू फिर पीसे हुए सारे मसालें मिला लें।
510
अब इस मसालें में बचा हुआ सारा बेसन डालें और उसे दो मिनट तक भून लें।
610
बेसन के भुनने के बाद उसमें नमक, चीनी और दाल डाल कर अच्छे से भूनें। स्टफिंग तैयार है। अब इसे ठंडा कर लें।
710
दूसरी तरफ एक बर्तन में मैदा लें। उसमें नमक, अजवाइन और तेल मिलाकर मिक्स करें। अब उसे पानी से थोड़ा सॉफ्ट गूंध लें। इसे आधे घंटे के लिए ढक दें।
810
आधे घंटे बाद इसकी लोइयां बनाएं और उसमें मसाला मिलाकर उसे समोसों का शेप दें।
910
अब जब सारे समोसे तैयार हो जाएं, तो उन्हें कढ़ाई में तेल गर्म कर छान लें। इस दौरान गैस की फ्लेम मध्यम रखें।
1010
समोसों को अच्छे तरह से पलटते रहे। गोल्डन ब्राउन होने पर समोसों को निकाल लें। इन्हें ठंडा करके फ्यूचर के लिए सेव कर लें।