फूड डेस्क: दूध (Milk) का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। गर्मी के दिनों में कोल्ड कॉफी से लेकर ठंडा-ठंडा मिल्कशेक तक सभी को पीना पसंद होता है। लेकिन गर्मी के दिन आते ही दूध फटने (Milk splitting) की समस्या सबसे ज्यादा हो जाती है। फ्रिज में रखने के बाद भी अक्सर दूध फट जाता है और ना चाहते हुए भी आपको उसे फेंकना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, वो सुपर ट्रिक जिससे आप 2 दिन तक दूध का ताजा रख सकते हैं। फिर ना ही बाहर रखने से दूध फटेगा ना ही लाइट जाने से...